गाजीपुर। देश के लिए शहादत देने वाले गाजीपुर के लाल अमर शहीद स्वर्गीय श्री “मनोज सिंह कुशवाहा” जी के गांव नोनियापुर (बढ्धुपुर नगर) छठवीं शहादत दिवस पर पहुंच कर नेता अरुण सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर के श्रद्धांजलि अर्पित किए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा जी मौजूद रहें। अरुण सिंह ने कहा कि अपनों के लिए जीने और मरने का अवसर तो सभी के पास होता है पर देश के लिए जान देना सिर्फ कुछ ही खुशनसीब लोगो को मिलता है। जिस उम्र में लोग अपनी जवानी को जीने का फैसला ले रहे होते हैं उस उम्र में इस गाजीपुर के लाल ने देश की खातिर सर्वोच्च बलिदान दे दिया। मात्र 28 वर्ष की आयु में देश की सुरक्षा में गाजीपुर की माटी को धन्य कर श्री मनोज सिंह कुशवाहा ने आतंकवादियों से सामना करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। धन्य है उस माता की कोख जिसने इस वीर सपूत को जन्म दिया, धन्य है ये शहीदों की भूमि जहाँ की माटी में ये लाल खेला , धन्य है वो पिता जिसने अपने बेटे को देश के नाम कर दिया। आज शहादत दिवस पर अमर शहीद स्व. मनोज सिंह कुशवाहा जी के माता जी से मिल उनको श्रद्धांजलि अर्पित की , उनके इस बलिदान को देश और गाजीपुर कभी नहीं भुला पाएगा। इस अवसर पर गुड्डू सिंह, कुंदन सिंह, शिवशंकर सिंह, उद्धम सिंह पप्पू, अरविंद सिंह, सतेंद्र सिंह समाजसेवी, राकेश पासवान, सप्पू गुप्ता, सोनू वर्मा, सुनील कुशवाहा, अविनाश सिंह, नितिन सिंह आदि लोग रहें।