गाजीपुर। पूर्वांचल में तीर्थस्थल का रूप ले चुके तकरीबन साढ़े सात सौ वर्ष से भी प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम के 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज अपनी रामहित यात्रा के दौरान मंगलवार को हुरमुजपुर गांव में शिष्य श्रद्धालुओं को धर्मोपदेश दिए। उन्होंने ईश्वर की आराधना वंदना को फलदायी बताते हुए जन मानस से धर्म-कर्म से जुड़कर अपना जीवन सफल बनाने का आह्वान किया। सिद्धपीठ की हरिहरात्मक पूजन के उपरांत प्रवचन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति ने कहा कि भगवान की कृपा और मन की शांति हेतु पूजन-अर्चन और सत्संग जरूरी है। ईश्वर भी मानव जीवन पाने के लिए लालायित रहते हैं। ऐसे में बड़े भाग्य से प्राप्त इस मानव जीवन की सार्थकता को सिद्ध करते हुए इसे भगवत भजन और सत्कर्म करने में लगाएं, निश्चित रूप से कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने सत्कर्मों के जरिये ही इस दुनिया में नहीं रहने के बाद भी याद किया जाता है। अपने जीवन काल में कुछ ऐसा कर जाएं, जिससे लोग आपको सदैव याद करें। उन्होंने सांसारिक जीवन में धर्म-कर्म और परमात्मा की आराधना-वंदना करने की प्रेरणा देते देते हुए कहा कि इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इस दौरान हुरमुजपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती मंशा देवी, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू गोड़, विपिन कुमार पांडेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजहरी के हेडमास्टर एवं ग्रामवासी संतोष कुमार सिंह, शिक्षक उदयभान सिंह, सूर्यभान सिंह, नागेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सुदर्शन पाण्डेय, शिवम सिंह, अतुल सिंह, अटल सिंह, विकास, रामअवध सिंह, शैलेश सिंह बागी, अभयनाथ सिंह, अरविंद गुप्ता, बैकुंठ सिंह, लौटू प्रजापति, गुलाब प्रसाद सहित काफी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष उपस्थित रहे। महामंडलेश्वर मंगलवार की शाम गुरैनी गांव पहुंचे, जहां बुधवार की सुबह हरिहरात्मक पूजन के उपरांत भक्तों को धर्मोपदेश देंगे।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: भगवान की कृपा और मन की शांति के लिए पूजन-अर्चन और सत्संग जरूरी- स्वामी भवानीनंदन यति
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …