गाज़ीपुर ।देवकली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा बरहपुर में स्थित कब्रगाह की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। इसकी सुरक्षा को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे कब्रगाह में आवारा पशुओं का अड्डा बनता जा रहा है और जंगल का रुप धारण कर रहा है जिससे किसी के मरने वाले व्यक्ति को झाड में होकर दफनाना पड़ता है ।इसके साथ ही मुसलमानों को अपने पूर्वजों के कब्रों पर जाकर फातिहा पड़ने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बरहपुर गांव में स्थित कब्रगाह इन दिनों उपेक्षित है। इससे वहा पर कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसका खामियाजा गांव सभा में रहने वाले मुस्लिमो को भुगतना पड़ रहा है। इस कब्रगाह का विधायक/सांसद भी सुधि लेने लिए तैयार नही है । इससे पूरा कब्रगाह एक बंजर भूमि के समान नज़र आने लगा है।वहा पर न ही आने जाने का कोई रास्ता है, न ही लोगो के बैठने का स्थान है। अभी तक बाउंड्री का निर्माण भी नहीं हो पाया है। इस से मुसलमानों की कब्रगाह पूरी तरह से असुरक्षित रहती है। बारिश के दिनों में वहा पर भारी जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इस से शव दफनाने में भी काफी परेशानी होती है । कब्रगाह की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। कई बार विधायक एवं सांसद ने इसका जीर्णोद्धार का वादा किया परन्तु उन लोगो का वादा -वादा ही रह गया। बरहपुर कब्रगाह की आज तक कोई सुधि लेने वाला नही है । बरहपुर ग्राम सभा के मुसलमानों ने शासन के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि कब्रगाह की सुरक्षा और बाउंड्री की व्यवस्था की जाय ताकि मुसलमानों की जो समस्या है वह दूर हो सके ।
