गाजीपुर। होली क्रॉस इंग्लिश स्कूल सरवर नगर देवकली मे आयोजित वार्षिक खेल समारोह का समापन भुङकुङा के क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा ने किया। कब्बड्डी मे रेड हाउस के कप्तान तनबीर अहमद ,गलर्स मे अंजली का प्रदर्शन अच्छा रहा।बेस्ट प्लेयर का अवार्ड स्वेजल को दिया गया।इसके अलावा खो खो,दॊङ,वालीबाल,आदि खेल आयोजित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए भुङकुङा के क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा ने कहा खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हॆ।एक तरफ शारीरिक विकास हपता हॆ तो दूसरी तरफ भाई चारा को बढावा मिलता हॆ।हमारे देश मे प्रतिभाओ की कमी नही हॆ मात्र उन्हे अच्छे प्रशिक्षण व मार्ग दर्शन की जरुरत हॆ।इस अवसर पर नंदगंज ले थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह,विद्यालय के डायरेक्टर अरविन्द पाण्डेय,प्रधानाचार्य नवाज शरीफ,एस एम पी स्कूल के प्रबंधक आशुतोष पाण्डेय,धर्मराज चॊबे,त्रिभुवन पाल,आसीम सर ,रुपेश सर,नीलम राय आदि लोग मॊजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / होली क्रॉस स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, बोले सीओ रविंद्र वर्मा- खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …