गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर सभागार में व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों व व्यापारी बंधुओं तथा ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले दुकानदारों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में द्वारा ग्राहक बंधुओं से अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा अन्य सुरक्षा के उपाय करने के लिए सलाह दी गई। महोदय द्वारा दुकानदारों से उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उन्हें पूर्ण सुरक्षा व शांति की भावना का एहसास कराया गया। व्यापारी बंधुओं से सुरक्षा से संबंधित सुझाव लिए गए तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए आग्रह किया गया तथा उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। व्यापारी गणों को पूर्ण सुरक्षा व शांति व्यवस्था का आश्वासन देते हुए एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सभी सर्किलों के सीओ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …