Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने कुलपति से कृषि पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि हेतु की अपील

प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने कुलपति से कृषि पाठ्यक्रमों में सीट वृद्धि हेतु की अपील

गाजीपुर। पी.जी. कॉलेज में बी.एस-सी. और एम.एस-सी. कृषि पाठ्यक्रम में सीटों को बढ़ाने जाने को लेकर प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति से अपील की है। इस बाबत उन्होंने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति को एक विस्तृत पत्र के माध्यम से बी.एस-सी. और एम.एस-सी. कृषि पाठ्यक्रम की सीटों को बढ़ाये जाने की बात साझा की है।इस बाबत प्रोफेसर पाण्डेय ने एक पत्र लिखकर गाजीपुर जनपद की जनता व छात्रहित में कृषि पाठ्यक्रमों में सीट बढ़ाये जाने की अपील की है। प्रोफेसर पाण्डेय ने विस्तार से अपनी बातों को लिखने के क्रम में जिक्र किया है कि, बी.एस-सी. और एम.एस-सी. कृषि पाठ्यक्रम को लेकर गलत एवं भ्रामक सूचना फैलाई गई है कि यह व्यवसायिक पाठ्यक्रम हैं। जबकि ऐसा नहीं है। ऐसे में उतर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुसार कुलपति महोदया अपने विशेषाधिकार के अन्तर्गत छात्रहित मे सीट वृद्धि कर सकती हैं। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने वर्तमान स्तिथि को देखते हुए बी.एस-सी. और एम.एस-सी. कृषि पाठ्यक्रम की सीटों को बढ़ाने की अपील वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्या से की है। बतातें चले कि कोरोना काल से पहले कालेजों के अनुरोध पर विश्वविद्यालय की ओर से सीटों में वृद्धि की जाती रहीं हैं। इस वर्ष भी महाविद्यालय की ओर से ऐसा करने के बाबत पत्राचार किया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन गाजीपुर 23 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेंटेटिव एसोसिएशन UPMSRA की कार्यसमिति की बैठक अष्टभुजी …