गाजीपुर। सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग परिक्षेत्र मऊ द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गारमेंटिंग पॉलिसी 2022 प्रख्यापन हो चुका है जिसके अर्न्तगत पावरलूम बुनकर, उद्यमी एवं ईकाई भूमि लागत अनुदान, स्टाम्प ड्यूटी में छूट, पूँजीगत उपादान, अवस्थापना सुविधाओं हेतु अनुदान, प्लान्ट एवं मशीनरी हेतु ब्याज उपादान, ऊर्जा से सम्बन्धित प्रोत्साहन रोजगार सृजन अनुदान, माल-भाड़ा प्रतिपूर्ति, विपणन प्रोत्साहन, पी०एम० मित्र योजनान्तर्गत ईकाइयों को विशेष प्रोत्साहन, निजी टेक्सटाइल पार्कों हेतु अनुदान, रेशम उद्योग को प्रेत्साहन हेतु अनुदान, प्रदेश के युवाओं/युवतियों को नया रोजगार प्रारम्भ करने हेतु वित्तिय सुविधाएं, डिजाईन क्षेत्र एवं विपणन क्षेत्र से सम्बन्धित नया रोजगार प्रारम्भ करने हेतु वित्तिय सुविधाएं, निर्यात हेतु वित्तिय सुविधाएं, केता-विक्रेता संगम, फैशन शो का आयोजन, निर्यात मेले या एक्सपो का आयोजन के द्वारा लाभ उठा सकते हैं और इन्वेस्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु ष्कार्यालय सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, निजामुद्दीनपुरा (निकट माधव होटल) मऊष् आकर किसी भी कार्य दिवस में योजना सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Home / ग़ाज़ीपुर / सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग परिक्षेत्र मऊ ने वस्त्र उद्योग के लिए जारी किया गाइडलाइन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …