गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने भांवरकोल क्षेत़ पंचायत की सबसे बड़ी गा़म पंचायत शेरपुर के शेरपुर कलां गांव में आर0आर0सी0 सेन्टर का वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर 18 अगस्त 1942 के अमर अष्ट शहीदों को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि स्वतंत्रता अंन्दोलन में अमर शहीदों के गांव आकर काफी अभिभूत हूं। उन्होंने अमर शहीदों की स्मृति का नमन करते हुए कहा कि अमर शहीद हमारी धरोहर है। इनकी कुर्बानी को देश कभी नहीं भूल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर शासन स्तर से गांवों को ओडीएफ प्लस के तहत कूड़ा निस्तारण प़्रणाली लागू किया जा रहा है। इसके तहत कूडे़ का निस्तारण एवं प़्रबंधन के कार्यान्वयन में ग्रामीणों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि सूखा एवं गीला कूड़ा को छांटकर उसे रिसाईकल किया जाएगा। इससे गांवों में रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। इसके साथ ही गा़मीणों को बिमारियों से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस उर्जावान धरती के लोग गांव की स्वच्छता को लेकर पुरी गंम्भीरता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गांव की गंगा नदी से हो रही कटान के बावत सिंचाई विभाग सहित शासन स्तर से बाढ़ से पहले कटान रोधी कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मौके पर एसडीएम हर्षिता तिवारी ने कहा कि शासन की ओर से प्रा़थमिक विद्यालयों को सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है। ऐसे में विशेष रूप से बालिकाओं को शिक्षित करने तथा उनकी प्रतिभा की पहचान कर उसे योग्य बनाने में अपनी सकारात्मक ऊर्जा लगाए जिससे उन्हें क्षमतावान बनाया जा सके। इस मौके पर डीपीआरओ अंशुल मौर्य, डीसी मनरेगा, बीडीओ रामकृपाल, एबीएसए दीनानाथ साहनी, अशोक कुमार यादव, गांव प़धान अंन्जली राय,जयानंन्द राय, जयप्रकाश राय,लल्लन राय, बिद्दासागर गिरी, आनंन्द राय, सूर्यभान राय, हेमनाथ राय हेमनाथ राय,इन्दा़सन राय, मुन्ना यादव, राजू चौरसिया,रबीन्द़ यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / शेरपुर कलां में डीएम ने किया आरआरसी सेंटर का शिलान्यास, शहीदो को अर्पित की श्रद्धांजलि
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल प्रथम
गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …