Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का एकमात्र केंद्र है गुडविल मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का एकमात्र केंद्र है गुडविल मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल

गाजीपुर। जिले के सुप्रसिद्ध गुडविल मल्‍टी स्‍पेशिलिटी हास्पिटल आमघाट कालोनी गांधीपार्क गाजीपुर अपने उत्‍कृष्‍ठ स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लेकर चर्चा में है। गुडविल हास्पिटल के प्रमुख डा. एके पांडेय एमएस सर्जरी पूर्व निदेशक उत्‍तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य सेवा ने बताया कि हमारे हास्पिटल में 24 घंटे इमर्जेंसी, आईसीयू, वेंटि‍लेटर, एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्‍ध है। डा. पांडेय ने बताया कि गुडविल हास्पिटल में जनरल सर्जरी, हाइड्रोसील, हार्निया, एपेंडिक्‍स, बच्‍चेदानी की गांठ, बच्‍चेदानी का बाहर निकलना, प्रोस्‍टेट, गुर्दा, पित्‍ताशयएवं पेशाब की थैली का ऑपरेशन‍ किया जाता है। डा. एकांत पांडेय एमबीबीएस एमडी, डीएनबी मधुमेह रोग विशेषज्ञ द्वारा मधुमेह से होने वाले बिमारियों का इलाज, रक्‍तचाप से होने वाले बिमारियों का इलाज, लकवा एवं फालिस का इलाज, दमा, फेफड़े, दिल, पेट से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है। डा. शालिनी पांडेय एमबीबीएस, डीपीएम, न्‍यूरोसाइक्‍यास्ट्रिस्‍ट मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा मानसिक रोग पागलपन, उदासीपन, तनाव, डर, शक, उलझन, घबराहट, हिस्‍टीरिया, सेक्‍स रोग, मंद बुद्धि एवं व्‍यवहारिक समस्‍याओं का इलाज किया जाता है। दिमाग की जांच, इलेक्‍ट्रि‍कल शाक, हार्ट की जांच ईसीजी किया जाता है। चर्म रोग के रोगियों का भी इलाज किया जाता है। डा. पांडेय ने बताया कि खून की जांच एवं डिजिटल एक्‍स-रे की सुविधा उपलब्‍ध है। मरीजों को भर्ती करने के लिए जनरल एवं प्राइवेट वार्ड की सुविधा उपलब्‍ध है। उन्‍होने बताया कि गुडविल हास्पिटल में प्रसिद्ध दंत चिकित्‍सक डा. मुनेश्‍वर पांडेय और डा. अंकिता पांडेय द्वारा दांतों का इलाज किया जाता है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …