Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विभागो द्वारा कराये गये वृक्षारोपण की होगी स्थीलीय जांच, कार्यालयो से मांगी गयी सूची

गाजीपुर: विभागो द्वारा कराये गये वृक्षारोपण की होगी स्थीलीय जांच, कार्यालयो से मांगी गयी सूची

गाजीपुर! रायफल क्लब, गाजीपुर में जिलाधिकारी/अध्यक्षा, जिला वृक्षारोपण समिति, गाजीपुर की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, गाजीपुर द्वारा अन्य विभाग द्वारा किये गये जियो टैगिंग की स्थिति के बारे में विभागवार समीक्षा की गयी। जिसमें (माध्यमिक शिक्षा, सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग) को छोड़कर सभी विभागों द्वारा जियो टैगिंग का कार्य शत्प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। अध्यक्षा महोदय द्वारा रोष व्यक्त करते हुए माध्यमिक शिक्षा, सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया। प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने विभाग के कम से कम 5-5 स्थलों की सूची एवं ग्राम्य विकास विभाग प्रत्येक विकास खण्ड में 5-5 स्थलों की सूची उपलब्ध करायें, जिससे नोडल अधिकारी महोदय के जनपद में भ्रमण के दौरान दिखाया जा सके। अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभाग द्वारा कराये गये वृक्षारोपण स्थलों के 5-5 फोटोग्राफ्स प्रभागीय निदेशक, गाजीपुर के कार्यालय अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्षाकाल माह जुलाई, 2022 में विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का सफलता प्रतिशत का स्वमूल्यांकन आकलन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें अभी तक उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर किसी विभाग द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष सम्बन्धित विभाग कराये गये वृक्षारोपण की सफलता प्रतिशत अविलम्ब प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, गाजीपुर को उपलब्ध करायें। प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद गाजीपुर में दिनांक 05-06 एवं 07.07.2022 एवं 15.08.2022 को जन आन्दोलन के रूप में कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं सिंचाई व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी महोदया ने समस्त सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि कराये गये वृक्षारोपण को सुरक्षा एवं सिंचाई व्यवस्था मानक के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी/अध्यक्षा महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि अन्य विभाग द्वारा वर्ष, 2022-23 में कराये गये वृक्षारोपण का स्थलीय सत्यापन हेतु अन्तर्विभागीय 4 सदस्यीय जॉच कमेटी का विकास खण्डवार गठन करते हुए सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध करायें। प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, गाजीपुर द्वारा सभी विभागों को अवगत कराया गया कि वर्ष, 2023-24 मंे वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन की सूचना पूर्व निर्धारित प्रारूप में प्रभागीय कार्यालय मंे उपलब्ध करा दें। बैठक के अन्त में प्रभागीय निदेशक/सदस्य सचिव, जिला वृक्षारोपण समिति, गाजीपुर द्वारा आये सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त की गयी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …