गाजीपुर। नंदगंज मार्केट के चौचकपुर मोड़ पर आये दिन जाम लगने से लोग परेशान है। ज्ञात हो कि बच्चो के स्कूल कि जब छुट्टी होती है तो और भी स्थिति भयंकर हो जाती है उसी रोड पर सब्जी मंडी, यूनियन बैंक, पोस्ट ऑफिस ,चोचकपुर-धरम्मरपुर बस स्टैंड और विद्यालय है। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आबिद शमीम ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि वहां पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी जाय तो जाम कि समस्या दूर हो जायेगी।मालूम हो कि जाम के कारण अस्पताल आने वाले लोगों को परेशानी होती है मरीजो के साथ साथ अन्य लोग भी जाम मे फस जाते है। लोगो का कहना कि गिट्टी बालू की दुकान के साथ अन्य प्रकार की दर्जनों दुकानें हैं जो सड़क तक लगी रहती है।सुबह में सब्जी मंडी के कारण तो दोपहर में स्कूली बच्चों की जब छुट्टी होती है तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। लोगो ने जिला प्रशासन से उक्त मोड़ पर पुलिस डयूटी लगाने की मांग की हैं।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …