गाजीपुर। नगर के सिकंदरपुर गंगा व्यवस्था समिति और नेहरु युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गंगा उत्सव के अवसर पर सिकंदरपुर गंगा घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें गंगा दूत एवं स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। गंगा घाटों पर फैले फूल- माला, प्लास्टिक आदि कचरे को एकत्रित किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा उत्सव का उद्देश्य गंगा नदी को 4 नवंबर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था इस अवसर पर प्रति वर्ष गंगा नदी के संरक्षण के लिए जन जागरूकता का आयोजन किया जाता है गंगा दूत विभिन्न गंगा से सटे ग्रामों में स्वच्छता अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता, वृक्षारोपण ,गंगा शपथ आदि का आयोजन करते हैं। भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता ने सभी को गंगा शपथ दिलाया एवं कहा कि मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम सभी युवाओं को आगे आना होगा तभी गंगा की धारा अविरल एवं निर्मल होगी। उन्होंने बताया की छठ पर्व के बाद भारी मात्रा में गन्ना पत्तों के अवशेष, काफी मात्रा में गणेश लक्ष्मी की विसर्जित मूर्ति तथा पटाखों और प्लास्टिक का कचड़ा काफी था। जिसे पूजन करने वाले श्रद्धालुओं ने पूजन के बाद यही छोड़ दिया था। जिससे घाट के किनारे गंदगी का अंबार था। आज जनसहयोग से उसे साफ कर दिया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय, अभिनव सिंह, निमेष पांडेय, पवन सिंह, अनिल राय, शुभम प्रकाश त्रिपाठी, हर्षजीत, शाश्वत, दीपक आदि लोग उपस्थित थे। सभी के प्रति आभार सिंकदरपुर गंगा व्यवस्था समिति के संयोजक गर्वजीत सिंह ने प्रकट किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …