Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया गाजीपुर में सरदार बल्‍लभ भाई पटेल की जयंती, बोलीं डीएम- अनेकता मे एकता ही भारत की विशेषता है

राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया गाजीपुर में सरदार बल्‍लभ भाई पटेल की जयंती, बोलीं डीएम- अनेकता मे एकता ही भारत की विशेषता है

गाजीपुर। राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, भारत रत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती जनपद में उत्साह, उमंग एंव हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जनपद गाजीपुर में जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, व्यापार मंडल आदि के समन्वय से एक विशाल रन फार यूनिटी दौड़ एवं मार्च पास्ट का आयोजन राइफल क्लब से नेहरू स्टेडियम तक किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त 100 गांवो में भी रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप मे मनाये जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियो, संभ्रात नागरिको, व्यापार मण्डल,  स्कूली छात्र-छात्राओ को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई । कार्यक्रम स्थल पर सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से सरदार बल्लभ भाई पटेल एंव अन्य महापुरूषो के जीवन पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राइफल क्लब परिसर से एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयं भी रन फार यूनिटी मे प्रतिभाग किया। युवा, बुजुर्ग ,बच्चे ,महिलाएं समाजसेवी एन सी सी, लुर्दस कान्वेट बालिका इण्टर कालेज, डी ए वी इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नेहरू युवा केन्द्र के वालेंटियर, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल, रा0सिटी इण्टर कालेज, एवं खिलाड़ीगण रन फार यूनिटी दौड़ मे सरदार बल्लभ भाई पटेल का एक ही सपना-अखंड भारत देश हो अपना ,अनेकता में एकता- हिंद की विशेषता, देश को आगे बढ़ाना है-रन फार यूनिटी मनाना है, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा , हमारी एकता हमारी पहचान है-तभी तो हमारा देश महान है, के गगनभेदी नारो  के साथ  दौड़ रहे थे । एकता दौड़  राईफल क्लब परिसर से कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए।जिलाधिकारी आवास, पीरनगर चौराहा, विकास भवन चौराहा होते हुए नेहरू स्टेडियम गोराबाजार पर जाकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर जिलाधिकारी एंव अन्य अधिकारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी तथा  जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियो, संभ्रात नागरिको, स्कूली छात्र-छात्राओ को ‘‘सत्य निष्ठा‘‘ की शपथ दिलाई । जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश जब आजाद हुआ तो कई रियाशतो में बटा था इस सब रियाशतो को जोड़कर अखण्ड भारत बनाने का कार्य निःसंदेह बहुत ही कठिन था। परन्तु सरदार बल्लभ भाई पटेल की सूझ-बूझ के एवं नेक आदर्शो  के बदौलत ही एक अखण्ड भारत का सपना साकार हुआ। आज हम इस अखण्ड भारत के वासी है जहा हर जाति, मजहब, भाषा वर्ग सम्प्रदाय के लोग रहते है फिर भी हम लोग अपने आप को भारतीय कहते है। हमारा कर्तव्य है कि अखण्ड भारत को एक सूत्र मे पिरो कर रखे। अनेकता मे एकता ही भारत की विशेषता है। उन्होने कहा कि इसे बरकरार रखने के लिए हमारे युवा पीढ़ी का आगे आने की जरूरत है तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को अपने अन्दर आत्मसात कर देश ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश एवं अपने जनपद को भी सबके प्रयासो से अग्रणी बनाना है। तब जाकर  ही सरदार बल्लभ भाई पटेल को हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेगे। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर जो संकल्प लिया है उसका अक्षशः पालन करे एवं दूसरो को भी कराये तथा उसको धरातल पर लाने के लिए सरदार पटेल के आदर्शो चलते हुए भारत की अखण्डा एवं एकता बनाये रखे।कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने सूचना विभाग के माध्यम से लगाई गयी सरदार बल्लभ भाई पटेल एंव अन्य महापुरूषो के जीवन पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा  1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट मेटेरियल एकत्रीकरण 32000 के सापेक्ष 34612 किलो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इसके  समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं सिंगल  यूज प्लास्टिक एकत्रित कर स्टेडियम में समापन किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुजीत कुमार मिश्रा, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला दिव्यागं अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी, युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र कपिल देव , समस्त विद्यालयो के प्रधानार्चा उपस्थित थे। कार्यक्रम का सचालन नेहरू युवा केन्द्र लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर: जागरुकता से बीमारी और असाध्‍य रोगों से बचा जा सकता है – डा. एन नंदनी अश्विनी

गाजीपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेडिकल संस्‍थान गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर के …