Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महापर्व डाला छठ: गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, अस्ताचलगामी सूर्य को लाखों श्रद्धांलुओं ने दिया अर्घ्य

महापर्व डाला छठ: गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, अस्ताचलगामी सूर्य को लाखों श्रद्धांलुओं ने दिया अर्घ्य

गाजीपुर। महापर्व डाला छठ पर रविवार की शाम को गंगा के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ गया। लाखों श्रद्धालुओं ने अस्‍ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्‍य दिया। चार दिवसीय छठ पूजा के तीसरे दिन आज शाम को शहर और ग्रामीण अचंलों के गंगा किनारे सरोवर, नहरों में व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य की पूजा कर उन्‍हे पहला अर्घ्‍य समर्पित किया। कोरोना काल के दो वर्ष बाद पहली बार श्रद्धालुओं ने गंगा घाट और सरोवरों में जाने की छूट मिली जिसके चलते शहर के पोस्‍ता घाट, चीतनाथा, ददरीघाट, नवापुरा घाट, सिकंदरपुर घाट, पीरनगर और गोराबजार, फाक्‍सगंज आदि क्षेत्रों में लाखों श्रद्धालु व्रती महिलाओं के साथ गंगा घाट पर पहुंचे। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद डूबते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में मुहम्‍मदाबाद, कासिमाबाद, मरदह, बिरनो, जखनियां, सादात, सैदपुर, देवकली, करंडा, सदर, जमानियां, भदौरा, रेवतीपुर ब्‍लाकों में धूमधाम के साथ छठ महापर्व मनाया गया। गंगा घाटों पर प्रशासन की चुस्‍त-दुरुस्‍त व्‍यवस्‍था देखने को मिली। शहर के हर घाटों पर सफाई के साथ-साथ आपदा कर्मी भी तैनात दिखे और गंगा के पानी बैरिकेडिंग भी किया गया था जिससे कि व्रती महिलाएं गहरे पानी में न जाये। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने डाला छठ के पावन पर्व पर  संध्याकाल मे गंगा घाट पर नाव के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारी द्वय द्वारा कलक्टर घाट से होते हुए सिकंदरपुर घाट, पीरनगर, बड़ा महादेवा घाट होते हुए छोटा महादेवा गोराबाजार घाट तक नाव के माध्यम से भ्रमण किया। मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार, ई ओ नगर पालिका एवम अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …