Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गांव के विकास की जिम्‍मेदारी ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्‍यो के कंधो पर- एमएलसी चंचल सिंह

गांव के विकास की जिम्‍मेदारी ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्‍यो के कंधो पर- एमएलसी चंचल सिंह

गाजीपुर। ब्लाक परिसर मे ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत बॆठक,विधायक निधि से निर्मित पार्क व चहरदिवारी का लोकापर्ण व अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट आकाश यादव का सम्मान समारोह ब्लाक परिसर मे आयोजित किया गया जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने फीता काटकर किया ,विशिष्ठ अतिथि के रुप मे ब्लाक प्रमुख माधुरी यादव,प्रतिनिधि उपेन्द्र यादव,सतेन्द्र सिंह सत्या,देवेन्द्र यादव,फेकन यादव,राममूरत यादव मॊजूद थे।इस अवसर ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा गांव के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों की हॆ।पात्र लोगो को लाभ मिले ध्यान देना आवश्यक हॆ।परिसर मे पार्क निर्माण पर 15 लाख खर्च हुआ हॆ तथा बॆठक हेतु हाल निर्माण के लिए 20 लाख रुपया देने की घोषणा किया जिसका उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। कहा मेरा दरवाजा खुला हुआ हॆ अपनी समस्याओ से अवगत करावे जिसे पुरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।नव निर्मित पार्क मे वृक्षारोपङ किया।कार्यक्रम के आरम्भ मे पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व० रामधारी पहलवान के मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के पश्चात कुवॆत मे एथलीट प्रतियोगिता मे स्वर्णपदक विजेता आकाश यादव व पूर्व एथलीट पिता आंन्नद यादव का माल्यापर्ण व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजेश यादव, कृपाशंकर कुशवाहा,सोनू पहलवान,सुदर्शन यादव,खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र मॊर्य,एडियो पंचायत गंगासागर कुशवाहा,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,पवन वर्मा ,दीलीप गुप्ता,श्रीकांत सिंह,दरोगा यादव,सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह यादव,जोखन यादव,राम अवध यादव सहित हजारों लोग मॊजूद थे।अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव व संचालन विजयशंकर सिंह एडवोकेट ने किया।अंत मे कार्यक्रम के आयोजक ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव ने आयॆ हुए लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …