गाजीपुर। थाना सुहवल के अंर्तगत एक अज्ञात वृद्ध महिला गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की थी जिनको सुहवल थाना प्रभारी तारावती जी व पुलिस के सहयोग से सकुशल बचा लिया गया है माता जी अपना नाम मोगरा देवी पत्नी स्व. श्यामा पता धानापुर निवासी बताई है पति के मृत्यु के बाद माता जी अपने विवाहित लडक़ी के घर पर रहती थी लड़की के बात व्यवहार से दुःखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश की जो सकुशल बच गई है। समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस के सहयोग से इमरजेंसी डॉक्टर को दिखाकर दवा सुई कराकर वार्ड में भर्ती कराकर खाना खिलाकर परिजनों का पता लगाया जा रहा है। अगर कोई इनको जानता या पहचानता है तो कृपया हमें मोबाइल नम्बर 9451191999 पर सूचित करें।
