Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गोसंदेपुर करंडा के राजन सिंह ने बढ़ाया जिले का मान

गोसंदेपुर करंडा के राजन सिंह ने बढ़ाया जिले का मान

गाजीपुर। करंडा ब्लाक के गोशन्देपुर ग्राम के निवासी निवासी राजन सिंह पुत्र श्री गिरीश सिंह का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर हुआ है। राजन सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में महाराजगंज जिले के दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में सामाजिक विज्ञान विषय में सहायक अध्यापक के पद पर सन 2017 से कार्यरत हैं। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति मजबूत इरादे कभी ना हार मानने का जज्बा ने आज उनको इस मुकाम तक पहुंचा दिया, जिसके लिए वे पिछले कई वर्षों से अनवरत प्रयास थे। राजन सिंह के पिता स्वयं शिक्षक रह चुके हैं और आज उनका पूरा परिवार समाज को एक नई दिशा और दशा देने के लिए पिता के पद चिन्हों पर अग्रसर है राजन सिंह के छोटे भाई आनंद कुमार सिंह गाजीपुर पीजी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। राजन सिंह की इस उपलब्धि पर जिले में हर्ष और खुशी का माहौल है इस अवसर पर पूर्व चेयरमॆन अरुण कुमार सिंह,शिवप्रसाद सिंह, डॉ हरेंद्र यादव, बलवीर सिंह, ओपी सिंह, डा० रूद्र पाल यादव ,चंदन सिंह, प्रमोद ,माता प्रसाद, रंभा ,अमृता सिंह ने उनको हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …