गाजीपुर। कुवैत में आयोजित चौथी यूथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किया जा रहा है। गाजीपुर देवकली के आकाश यादव ने 19.37 मीटर गोला फेंक कर इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। आकाश वर्तमान में स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।आकाश ने इस उपलब्धि में अपने पिता आनंद यादव (भूतपूर्व एथलीट ) भारतीय एथलेटिक्स संघ ,उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ , गाजीपुर एथलेटिक संघ एवं कोच राकेश रावत का विशेष योगदान बताया है। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के महासचिव श्री पीके श्रीवास्तव जी ने आकाश यादव की इस उपलब्धि पर उनको ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के कार्यवाहक सचिव डा० रूद्रपाल यादव ने बताया कि गाजीपुर एथलेटिक संघ के लिए यह पहला अवसर है जब कोई एथलीट अंडर 18 यूथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे गाजीपुर जिले के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया किया है। डॉ० रूद्र पाल यादव ने बताया कि जिले के सभी एथलीटों को उच्चतम प्लेटफार्म प्रदान करना हम सभी की प्राथमिकता है।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सदस्य सिद्धार्थ कृष्णा ,टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन एस के यादव ,राजन भाटिया गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह , गाजीपुर ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय , संघ के उपाध्यक्ष दीनानाथ , कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव , कमलेश यादव, संयुक्त सचिव ,नागेंद्र डॉ० अनिल कुमार विश्वकर्मा काशीनाथ ,रामधार ,सत्यम ,पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा, आकाश बरनवाल,नरेन्द्र कुमार मॊर्य ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।