गाजीपुर। बिरहा सम्राट व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने नेताजी मुलायम सिंह को अपने गीत से श्रद्धांजलि दी है। उनके गीत के वीडियो यू-ट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सर्व विधित है कि काशीनाथ यादव का नाम मुलायम सिंह के नजदीकियों में होता था। नेताजी ने काशीनाथ यादव को लगातार तीन बार एमएलसी बनाया था। मुलायम सिंह का जहां-जहां भी कार्यक्रम लगता था वहां-वहां पर काशीनाथ यादव अपने बिरहा गायन से दर्शकों का मन मोह लेते थे इसके बाद नेताजी का भाषण होता थ। नेताजी भी काशीनाथ यादव के बिरहा कै काफी शौकीन थे। श्रद्धांजलि गीत जो हर आंख से आंसू बहते गायन में काशीनाथ यादव ने नेताजी के जीवन के हर पहलू पर प्रकाश डाला है। जो काफी लोकप्रिय हुआ है।
