गाजीपुर। मनिहारी विकासखंड के नसीरपुर हंसराजपुर ठाकुर धाम कुटिया के ब्रम्हलीन महन्त पंचदस जूना अखाड़े से जुड़े श्री श्री 1008 अर्जुन पुरी जी महाराज की मूर्ति का स्थापना आज सोमवार को संत महात्माओं के उपस्थिति में काशी के विद्यान ब्राम्हणो के मंत्रोच्चार के साथ मंदिर परिसर में किया गया। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के युग में मनुष्य ने कितनी भी उन्नति क्यों न कर ली हो परंतु मानवीय संवेदनाओं, भावनाओं, भाईचारे और मानवता बचाए रखने के लिए हमारे संतों महापुरुषों ने भारतीय संस्कृति और समाज को अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कि संत समाज की धरोहर होते हैं, वह किसी एक जाति व समुदाय के नहीं बल्कि समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अपना संदेश देते हैं। समाजसेवी पंकज दुबे ने कहा कि संतों ने समाज को जो संदेश दिया वह सदा अमर रहेगा, आने वाली पीढ़ी को भी संतों के संदेशों का अनुसरण करके आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह प्रधान, त्रिभुवन सिंह, गोपाल पांडेय, बृजेश सिंह,सिद्धांत सिंह,अजय सिंह, राकेश सिंह अंशु,प्रधान ज्ञानेन्द्र गुप्ता बबलू,कर्मबीर सिंह सोनू, सकलदीप गुप्ता,संदीप सिंह मिंटू,भोला ठाकुर,अवधेश कुमार, कृष्णानंद तिवारी, रतनदेव सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता महेशपुरी जी महाराज एवं संचालन राजेश जायसवाल ने किया।अंत में ठाकुर धाम कुटिया के महन्त लव-कुश पुरी जी महाराज ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।
