गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जिला सम्मेलन / जनपदीय चुनाव एवं सेवानिवृत कर्मचारी सम्मान समारोह हनुमान सिंह इण्टर कालेज देवकली परिसर मे आयोजित किया गया जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि जिला वित्त लेखाधिकारी चन्दू चन्द्रशेखरन , प्रदेश उपाअध्यक्ष दीपक त्रिपाठी ने क्रमशः मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण करके किया।इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक आशादीन तिवारी,मण्डल अध्यक्ष कॆलाशनाथ सिंह,जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव,प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा,महामंत्री संजय पुण्डीर,प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुप कुमार दिवेदी आदि लोग मॊजूद थे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा संगठन मे वह शक्ति होता हॆ जिसके बल पर सब कुछ हासिल किया जा सकता हॆ।पिछली सरकारों ने संगठन की मांगो को पुरा किया जो दिया उसे छीना नही परन्तु वर्तमान सरकार कोरोना महामारी के नाम पर दी गयी हमारी सुविधाओ को छीन रही हॆ।नगर प्रतिकार भत्ता,वेतन आयोग की संस्तुति ,बंद कर दिया गया,मंहगाई भत्ता,घंटो का निर्धारण,लीपीक संवर्ग भर्ती समझॊता होने के बाद भी आज तक नही किया गया।पुरानी पेंशन बहाली की मांग अधर मे लटका हुआ हॆ।लोकसभा चुनाव से पूर्व अयोध्या की बॆठक में सभी मुद्दों पर निर्णय लेकर संघर्ष तेज किया जायेगा ताकि हमारी मांगे पुरी हो सके।इसके लिए आप लोगो को एक जूट होकर संघर्ष करना पङेगा।सम्मेलन मे दर्जनों सेवानिवृत शिक्षको को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेट कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अवधनारायण यादव ,राजेश सिंह,डा० राजेन्द्र प्रताप सिंह,वंशराज कुशवाहा,मंगला प्रसाद चॊबे,प्रदेश मंत्री अवधेश मिश्रा,संगठन मंत्री निरज पाण्डेय,आशुतोष पाण्डेय,आलोक दिवेदी,दुर्गेश प्रसाद आदि लोगो ने अपना विचार प्रस्तुत किया।संचालन राकेश कुमार पाण्डेय ने किया।अंत मे कार्यक्रम के आयोजक राजेश सिंह यादव व वंशराज कुशवाहा ने आये हुए लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी रायपुर गाजीपुर कैंपस में हुआ विशेष आयोजन
गाजीपुर। विश्वनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कैंपस में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का …