गाजीपुर। गोड़ खरवार बिरादरी के शासन के आदेश के बावजूद अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र न बन पाने की स्थिति में पूरे गोंड महासभा के गाजीपुर के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार सिंह से मिलें, अरुण सिंह उनके साथ साथ तहसील गाजीपुर के परिसर में शिव मंदिर पर बैठकर एक बैठक वार्ता करके तहसीलदार सदर गाजीपुर से प्रतिनिधिमंडल को लेकर के मिलें। तहसीलदार को शासनादेश के तहत अनुसूचित जाति जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने को कहें। तहसीलदार सदर गाजीपुर में समूचे शासनादेश हाईकोर्ट के आदेश एवं गोड़ खरवार द्वारा कही हुई बात को सुनकर एक बैठक करके निर्णय लेने की बात कहें। गाजीपुर सदर तहसील के अलावा सैदपुर जखनियां तहसील में गोड़ विरादरी के लिए अनुसूचित जात जनजाति का प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है। गोड महासभा के नेता सिफाई राम, जय राम गोड ओर घनश्याम गोड ने बताया कि लेखपाल एक ही व्यक्ति के कभी पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र कभी अनुसूचित जाती का प्रमाण पत्र जारी कर रहे है जों नियम के खिलाफ है। गोड समाज के लोगों का कहना था कि जों शासनादेश है अनुसूचित जाति जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए वो ही जारी किया जाए। गोड महासभा के तहसील अध्यक्ष, ब्लाल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री सहित दर्जनों पदाधिकारी आये थे।
