गाजीपुर। सपा संरक्षक मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर शुक्रवार को मुहम्मदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी ने करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहारिणी धाम में हाजिरी लगाई और नेता जी के स्वस्थ होने की प्रार्थना किया। विधायक मन्नू अंसारी ने बताया कि नेताजी हमलोगो के अभिभावक है, वर्तमान समय में उनका मार्गदर्शन समाजवादी पार्टी के लिए अति आवश्यक है। हम लोग ऊपर वाले से प्रार्थना कर रहें है कि शीघ्र ही उन्हे स्वस्थ करें। उन्होने बताया कि आज मुम्मे के अवसर पर नेताजी मुलायम सिंह के लिए विशेष नमाज अदा की गयी जिसमें उनकी खैरियत के लिए दुआ मांगा गया।
