Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: संत शिरोमणि स्वामी पवहारी बाबा आश्रम 27 मई को आयोजित होगा भंडारा

गाजीपुर: संत शिरोमणि स्वामी पवहारी बाबा आश्रम 27 मई को आयोजित होगा भंडारा

गाजीपुर। स्वामी पवहारी बाबा आश्रम के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी शक संवत् – शोभन 1947 विक्रम संवत् 2082 कलि संवत् 5127 तिथि ज्येष्ठ अमावस्या दिन मंगलवार, दिनांक 27 मई, 2025 को आश्रम परिसर में प्रातः हवन-पूजन संत समागम के साथ संत शिरो मणि स्वामि पवहारी बाबा का निर्वाण दिवस (भण्डारा) का आयोजन सुनिश्चित है।आप धर्मानुरागी, महानुभाव अपनी उपस्थिति आश्रम परिसर में कर निर्वाण दिवस के पूण्य के भागी बनें।यह जानकारी आश्रम संरक्षक अमित कुमार तिवारी स्वामि पवहारी बाबा सेवा ट्रस्ट ग्राम कुर्था, हुसेनपुर, गाजीपुर ने दी। मो०नं०-7271002003, 9451345400मुख्य संरक्षक-पं.अमरनाथ तिवारी स्वामी पवहारी बाबा आश्रम कुर्था, हुसेनपुर, गाजीपुरमो.-7271002004, 9450718601

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज गाजीपुर में “अनुभवात्मक शिक्षणरू सतह अलंकरण पर कौशल विकास” विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गाजीपुर। पीजी कॉलेज, गाजीपुर के सभागार में गृह विज्ञान विभाग की ओर से “अनुभवात्मक शिक्षणरू …