गाजीपुर। मां कवलपती हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर शास्त्रीनगर गाजीपुर में सोमवार को धूमधाम के साथ अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग-डे मनाया गया। इस अवसर पर मां कवलपती हास्पिटल की प्रबंध निदेशक डा. बीती सिंह ने केक काटकर नर्सों को बधाई दी और सभी नर्सों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि नर्सें हमारी समाज की रीढ़ हैं वह दिन-रात बिना थके, बिना रुके मरीजों की सेवा में जुटी रहती हैं। चाहे वह अस्पताल हो चाहे आपदा की स्थिति हो नर्सें सबसे आगे खड़ी रहती हैं। नर्सों की करुणा, सेवा भावना और समर्पण अद्वितीय है। आज का दिन हम सबको याद दिलाया है कि स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का अमूल्य योगदान है। उनके कार्य का सबसे आदर करना चाहिये।
