Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज गाजीपुर में मना अंर्तराष्‍ट्रीय नर्स दिवस

सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज गाजीपुर में मना अंर्तराष्‍ट्रीय नर्स दिवस

गाजीपुर। सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रांगण में  अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की निदेशक डॉक्टर प्रीति सिंह, विशिष्ट अतिथि रेजिडेंट डायरेक्टर अमित रघुवंशी तथा सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजकुमार त्यागी ने  सरस्वती पूजा और फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प  अर्पित कर  कार्यक्रम की शुरूआत किया। तत्पश्चात डॉ प्रीति सिंह ने अपना आशीर्वाद  एवं   मार्गदर्शन  देते हुए छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के कार्य  निस्वार्थ सेवा भाव, कोड ऑफ़ एथिक्स ,एटिकेट , रोल ऑफ नर्स , नर्सिंग में चल रहे बच्चों को हेल्थ केयर के बारे में  बताया। कैसे कर सकें, कैसे बच सकें, कैसे किया जाए से संबंधित सभी प्रकार की बातें बताएं और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन का संक्षिप्त परिचय दी। वर्ल्ड वॉर द्वितीय के समय  घायल व्यक्ति और सोल्जर को सुरक्षित जगह पर ले जाकर उनका इलाज किया  और रात दिन उनकी निस्वार्थ सेवा भाव को देखकर उनको लेडी विथ लैंप के नाम से नवाजा गया क्योंकि रात-रात भर जाग कर सभी घायल सोल्जर जिनके हाथ पैर कट गए थे या गंभीर रूप से घायल थे उनकी सेवा की। इसी क्रम में बच्चों ने नर्सिंग हेल्थ केयर कैसे प्रदान करें और रोल प्ले के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट और सीपीआई  प्रदान करने का प्रदर्शन किया । तत्पश्चात  सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजकुमार त्यागी ने बताया कि नर्स के बिना डॉक्टर  अधूरा है इसलिए दोनों में सामंजस्य होना चाहिए । जैसे नर्स का मरीज के साथ जो सामंजस होता है उसी प्रकार  डॉक्टर  कभी मरीज के साथ , उनके पैरेंट्स के साथ  भेदभाव रहित संबंध होने चाहिए। मरीज किसी भी जाति,  धर्म का हो सभी के साथ समान रूप से सेवा भाव प्रदान किया  जाना चाहिए जिससे नर्सिंग में जागरूकता बढ़ाई जा सके। नसों के सामने आने वाली चुनौतियों और स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका के महत्व पर प्रकाश  डालते हुए उन्होंने कहा की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में नर्सो की महत्वपूर्ण भूमिका  होती है   तत्पश्चात सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सोलो डांस, स्लोगन क्विज,  कंपीटीशन गेम  प्रस्तुत किया  जिसमें से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का मंच संचालन रानू  सविता तथा  नीता राय  ने किया।सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के शिक्षक गण ओम प्रकाश यादव शालू चौधरी प्रतिभा यादव अनुज यादव अंकित सिंह समेत  सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डॉ. विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एंड मेडिकल कॉलेज कैथी वाराणसी में मना नर्सिंग-डे, समाज की रीढ़ हैं नर्स- डा विजय यादव

वाराणसी। डॉ. विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एंड मेडिकल कैथी वाराणसी में सोमवार को धूमधाम के …