गाजीपुर। सीएम योगी के काशी आगमन पर भाजपा युवा नेता आदित्य सिंह ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। उन्होने बताया कि सीएम योगी मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक सिद्ध पुरुष हैं। जिनके आशीर्वाद से ही जीवन धन्य हो जाता है। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश का बीमारु राज से निकालकर सीएम योगी ने देश के सबसे विकसित प्रदेश बना दिया है। इसके लिए पीछे सीएम योगी का कठिन परिश्रम और दूरदृष्टि का परिणाम था। आज पूरा उत्तर प्रदेश भयमुक्त है। गुंडे बदमाश या तो जेल में हैं या तो संसार छोड़ दिये हैं।
