गाज़ीपुर। नैसारा गांव निवासी विपिन कुमार यादव नंदगंज बाजार में पशु आहार की फुटकर व्यवसाय करते है जो गुरुवार को साइबर ठगी का शिकार हो जाने से आठ हजार रुपए का नुकसान हुआ है।गुरुवार को दोपहर बाद विपिन यादव के पास फोन आया कि ऐसे रिश्तेदारी चलेगी ,इसके बाद घर,दुकान, काम, धंधे आदि बात करके कहा कि मैं तुम्हारा जीजा बोल रहा हूं, मुसीबत में फंसा हूं सिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पैतालीस हजार रुपया देना है मै बहुत पैसा ट्रांसफर कर दिया हूं। इसलिए अब पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है।तुम मेरे रिश्तेदार हो मेरी सहायता कर दो,मै तुम्हारे खाते में पैंतालीस हजार रुपए भेज रहा हूं तुम इसे फोन पे से थोड़ा —थोड़ा करके भेज दो। इसका मैसेज भी भुक्तभोगी के मोबाइल पर आया ।साइबर ठग के बातों में आकर दो—दो हजार करके भेज दिया इसके बाद बैंक का खाता चेक किया तो उसे हैंग करके चार हजार रुपया और निकाल लिया गया ,संजोग अच्छा था कि उस खाते में ज्याद पैसा नहीं था नहीं तो हजारों रुपए का ठगी का शिकार होना पड़ता । भुक्तभोगी ने जब मोबाइल नंबर पर फोन किया तो स्विच ऑफ बात रहा था तब जाकर 1930नंबर शिकायत की तो उसे दूसरा नंबर बताया गया।फिर बैंक जाकर इसकी सूचना दिया।
