Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाज़ीपुर के पंकज यादव ने पटना फेडरेशन कप में लहराया परचम, मेंस फिजिक कैटेगरी में बने विजेता

गाज़ीपुर के पंकज यादव ने पटना फेडरेशन कप में लहराया परचम, मेंस फिजिक कैटेगरी में बने विजेता

गाजीपुर। 4 से 6 मई को पटना, बिहार में आयोजित IBBFF फेडरेशन कप बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में गाज़ीपुर के पंकज यादव ने मेंस फिजिक कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। वह गाज़ीपुर जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन के प्रतिनिधि के रूप में इस प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार गए थे और अपने शानदार प्रदर्शन से खिताब अपने नाम किया। पंकज यादव की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गाज़ीपुर जिला बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा एसएस फिटनेस एंड जिम सेंटर, गाज़ीपुर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान चौबे, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद सरवर डेजी, ट्रेजर रामप्रवेश कुशवाहा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पुनीत सिंहल,  वाइस प्रेसिडेंट संजय सिंह कुशवाहा और मुख्य संरक्षक श्याम प्रवेश कुशवाहा एडवोकेट पवन  पांडे उपस्थित रहे! समारोह में पूर्व मिस्टर गाज़ीपुर संदीप कुमार, गौरव वर्मा, एसएस फिटनेस के कोच असलम और अन्य खेल प्रेमियों ने भी भाग लिया और पंकज को बधाइयाँ दीं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मौलाना हाफिज इसरार अहमद का निधन

ग़ाज़ीपुर। पहाड़पुर कलां के समीप उतरौल गांव के निवासी हाफिज इसरार अहमद (55)का ह्रदय गति …