गाजीपुर। सहारा समूह के लब्ध प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विजय राय का कल दिनांक 4 मई को हृदयाघात से दिल्ली में निधन हो गया. 56 वर्षीय श्री राय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के निवासी थे। नगर के स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय के जलनिगम रोड, चंदनवाहा स्थित आवास पर आयोजित शोक सभा में नगर के प्रबुद्ध जनों ने सहारा समूह के वरिष्ठ पत्रकार विजय राय के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। प्राचार्य प्रो. राय ने स्व. विजय राय जी को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सहारा अखबार के ग्रुप एडिटर (पूर्व) तथा सलाहकार विजय राय जी एक मिलनसार, सामाजिक तथा उच्च प्रतिभा संपन्न व्यक्ति थे तथा पत्रकारिता के प्रति उल्लेखनीय रूप से समर्पित थे. प्रो. अजय राय ने उन्हें सामयिक पत्रकारिता के प्रमुख हस्ताक्षर के रूप में याद किया। शोक सभा में श्री सत्यदेव राय, प्रो. चंद्रकांता राय, प्रो. अमर नाथ राय, प्रो. अजय राय, डॉ. वी के ओझा, सिद्धार्थ शंकर राय, आशीष राय, हरिकेश सिंह, सुभाष सिंह, अशोक पांडेय, कृष्णा नंद उपाध्याय, डॉ. सतीश राय, डॉ. परशुराम राय आदि उपस्थित थे.
