Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में सिपाही के पत्‍नी पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर: फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में सिपाही के पत्‍नी पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर! जखनियां तहसील के लेखपाल राहुल यादव ने सिपाही की पत्नी सरोज चौधरी, निवासी नसीरपुर (जलालाबाद), पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सरोज ने लेखपाल की आईडी का दुरुपयोग कर बीपीएल प्रमाण पत्र बनवाया, जबकि उनके पति यूपी पुलिस में कार्यरत हैं। तहसील जांच में पता चला कि आवेदन में गलत घोषणा दी गई और वास्तविक आय छुपाई गई। लेखपाल का कहना है कि वे उक्त क्षेत्र में कभी तैनात नहीं रहे। सरोज ने यह प्रमाण पत्र तहसील कर्मी कन्हैया राजभर और CSC संचालक की मदद से जारी कराया। एसओ केपी सिंह ने बताया कि सरोज चौधरी पर पांच धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच जारी है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …