गाजीपुर। सक्षम गाजीपुर काशी प्रांत की एक बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को लगने वाले नेत्र परीक्षण शिविर पर चर्चा हुई। उक्त प्रशिक्षण शिविर में आर जे शंकर नेत्रालय वाराणसी के कुशल डॉक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण, निःशुल्क चश्मा वितरण एवं निशुल्क ऑपरेशन होना है। स्थान चीतनाथ घाट स्थित आर्य समाज मंदिर पूर्व से तय है। बैठक में जिला अध्यक्ष अमित कुमार रघुवंशी द्वारा सभी से यह आवाहन किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पात्र लोग पहुंचकर अपने नेत्र का परीक्षण कराए। उक्त बैठक में युवा प्रमुख स्वप्निल राय जी काशी प्रांत शंकर पांडेय जी काशी प्रान्त एवं जनपद से जिला अध्यक्ष अमित कुमार रघुवंशी जिला सचिव विनय कुमार जी,मंनोज जयसवाल सहयोगी संतोष राय एडवोकेट, चनारसेन तिवारी जी मंनोज कुमार सिंह अनिल कुमार जी विवेक सिंह के साथ गाजीपुर जनपद की अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
