Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राजकीय गाज़ीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में धूम-धाम से मनी अंबेडकर जयंती

राजकीय गाज़ीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में धूम-धाम से मनी अंबेडकर जयंती

गाजीपुर। आज दिनांक 14 अप्रैल को बोधिसत्व, “भारत-रत्न” बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती राजकीय गाज़ीपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेंद्र सिंह  ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ना सिर्फ भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और न्याय के पक्षधर भी थे। उन्होंने जीवन भर सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष किया और समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को समाज में स्थापित करने का कार्य किया। डॉ अनुपमा राय ने उन्हें दलितों और पिछड़े वर्गों का मसीहा बतायाI डॉ नरेन्द्र सिंह सेंगर  ने के कहा कि  बाबा साहब ने हमें सिखाया कि *शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है। डॉ  अवध ने बताया कि  बाबा साहब का सपना था एक ऐसा भारत का निर्माण जहां हर व्यक्ति को बराबरी का अधिकार मिले -चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग का क्यों न हो। अंत में डॉ राजेंद्र सिंह ने अंबेडकर जयंती पर सभी को संकल्प दिलाया कि- हम उनके दिखाएं मार्ग पर चले और एक न्यायपूर्ण, समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान दें। इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षु विद्यार्थी, अस्पताल के तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों ने भी अपने विचार प्रकट किए और उन्हें देश का महान सपूत बतायाI अंत में मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआI

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में 16 अप्रैल से भरे जायेंगें ऑनलाइन प्रवेश फार्म

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा …