गाजीपुर। 28वीं उत्तर प्रदेश स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10-11 अप्रेल को बरेली के रोहिल खण्ड विश्वविद्यालय मे आयोजित हॆ जिसमे प्रथम दिन गाजीपुर की एथलीट शिल्पी यादव ने 5000 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से प्रतिभाग करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। इससे पूर्व शिल्पी ने ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता के क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक हासिल किया है और उन्हें जून में वर्ल्ड पुलिस अमेरिका में प्रस्तावित है जिसमे भाग लेगी ।शिल्पी यादव देवकली ब्लाक के बङहरा ग्राम निवासी जितेन्द्र यादव की पुत्री हॆ। शिल्पी यादव की इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह संघ के कार्यवाहक सचिव/शारीरिक शिक्षक डॉ रुद्रपाल यादव, कोषाध्यक्ष ,दिवाकर यादव, उपाध्यक्ष प्रमिला , राम अवध शिल्पी के पूर्व कोच नागेंद्र यादव, दीनानाथ ,शिवकुमार बुद्धिराम राजभर, मनोज ,लालबहादुर, रामाशीष,अशोक कुशवाहा,नरेन्द्र कुमार मॊर्य ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
