गाजीपुर। वात्सल्य चाइल्ड केयर सेंटर सरैया छावनी लाइन का भव्य उद्घाटन रविवार को हुआ। इस हास्पिटल का उद्घाटन पूर्वांचल के प्रसिद्ध डा. बावन दास गुप्ता ने किया। इस अवसर पर हास्पिटल के प्रबंधक राजेंद्र सिंह यादव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह हास्पिटल पूरे पूर्वांचल और गाजीपुर में अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से विशेष पहचान बनायेगी। उन्होने कहा कि जिले में बच्चों का हास्पिटल नही था और सबसे ज्यादा अस्वस्थ बच्चे ही होते हैं। बच्चों के परिजनों की परेशानी को देखते हुए हमने गाजीपुर में आधुनिक चाइल्ड हास्पिटल का स्थापना किया। इस हास्पिटल में कुशल डाक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आधुनिक मशीनें भी लगायी गयी हैं। यहां पर एनआईसीयू, 24 घंटे इमर्जेंसी सुविधा उपलब्ध है। एनआाईसीयू आधुनिक मशीनों से सुसज्जित है। इस अवसर पर जनपद गणमान्य लोग चिकित्सक, आदि उपस्थित थे।