गाजीपुर! जिलाधिकारी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी ने जनपद के फुटकर बिक्री की आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लाटरी पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर आवेदन आमंत्रित किये जा रहें हैं, जिसकी तृतीय चरण ऑनलाईन ई-लाटरी दिनांक 09.04.2025 को अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टेªट (रायफल क्लब), गाजीपुर में होना नियत है। उन्होने बताया कि तृतीय चरण की ई-लाटरी हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र पस्तुत करने एवं प्रोसेसिंग फीस का भुगतान आरंभ करने की तिथि व समय दिनांक 04 अप्रैल, 2025 को अपरान्ह् 02 बजे से तृतीय चरण की ई-लाटरी हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 07 अप्रैल, 2025 को सायं 05 बजे तक तथा तृतीय चरण की ई-लाटरी की तिथि व समय एवं स्थल दिनांक 09 अप्रैल, 2025 को अपरान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक कलेक्टेªट गाजीपुर में किया जायेगा। जनपद में भॉग की फुटकर बिक्री की दुकानों का आबंटन ई-लाटरी के माध्यम से प्राप्त करने के इच्छुक एवं अर्ह आवेदन जनपद की दुकानों की सूची, अन्य आवश्यक विवरण एवं शर्ते जनपद की वेबसाईटwww.ghazipur.nic.in तथा ई-लाटरी पोर्टलhttps://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर देख सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
