Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: विकास का झूठा प्रचार कर रही है भाजपा सरकार- सपा जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव

गाजीपुर: विकास का झूठा प्रचार कर रही है भाजपा सरकार- सपा जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय डॉ लोहिया-मुलायम सिंह यादव भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव सुशील जायसवाल का माल्यार्पण कर  भव्य स्वागत किया । इस बैठक में अनवरत चल रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम की समीक्षा की गयी तथा जिलाध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम को अनवरत चलाते रहने का निर्देश  भी दिया गया। बैठक में प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था और व्याप्त विधुत संकट और विधुत विभाग के लापरवाह रवैए पर भी चिंता व्यक्त किया गया।सरकार द्वारा लाये गये वक्फ बोर्ड बिल की निन्दा की गयी तथा इसे समाज को बांटने वाला बताया गया।इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि  भाजपा राज में देश -प्रदेश सामाजिक अराजकता और बद इंतजामी का शिकार हो गया है। विकास का झूठा प्रचार किया जा रहा है। यह सरकार पूरी तरह से कागजी हैं।  ज़मीं पर न उसकी कोई हनक है न धमक , न उसकी कोई गति है न रफ्तार।उसके विकास के दावे भी कागजी हैं। भाजपा सरकार को दुशासन प्रवृत्ति की बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कुशासन है । भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रदेश की स्वास्थ्य, शिक्षा सेवा बदहाल है। न अस्पताल में इलाज है न दवा । अन्याय और अत्याचार चरम पर है। अपराधी बेखौफ हैं। हत्या लूट की घटना लगातार बढ़ रही है। महिला अपराध में प्रदेश सरकार देश में अव्वल है। पुलिस हिरासत में हो रही मौत के मामले में भी वह अव्वल है। डबल इंजन की सरकार में केवल कमीशन और लूट दोगुनी हुई है। भाजपा सरकार की नीति और नीयत सही नहीं है । समाज को बांटने के मकसद से लाया गया है वक्फ बोर्ड बिल । साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण कराना और पूंजीपतियों का हित संरक्षित करना ही शुरू से लगातार रहा है भाजपा का मकसद । जनता के बुनियादी सवालों से इस सरकार का कुछ भी लेना देना नहीं है। इस बैठक में नवनियुक्त प्रदेश सचिव सुशील जायसवाल ने अपने मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश जी और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ पार्टी ने हमारा मनोनयन किया है ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उस भरोसे पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम करूंगा।इस बैठक में मुख्य रूप से पुर्व विधायक त्रिवेणी राम पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,राम औतार विश्वकर्मा,खेदन यादव,सूरज राम बागी,वृजदेव खरवार, डॉ संजय कन्नौजिया, अरूण कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार बिन्द,रविन्द्र प्रताप यादव, रीता विश्वकर्मा,राम जी राय, मुन्नी लाल राजभर,तहसीन अहमद, राजेन्द्र यादव, रामवचन यादव,गोवर्धन यादव, डॉ जितेन्द्र भारती , राजकुमार पांडे,मदन यादव,कमलेश यादव, रीना यादव,आजाद राय, विभा पाल,हिन्दू बाला बिन्द,भरत यादव,डॉ समीर सिंह,वंश बहादुर कुशवाहा,श्री राम यादव, अमित ठाकुर,राजेश कुमार यादव, अभिषेक कुशवाहा, बलिराम यादव,सदानंद कन्नौजिया, जयराम यादव,अनिल यादव, सिकंदर कन्नौजिया,रामज्ञान यादव,पांचू यादव, राम प्रकाश यादव,रामाशीष यादव, धर्मचंद यादव, गरीब राम, अशोक अग्रहरि, परशुराम बिंद, अमित विश्वकर्मा, विंध्याचल यादव,आदि उपस्थित थे।इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …