गाजीपुर। वैश्य समाज गाजीपुर की ओर से मंगलवार को मां कर्मा जन्मोत्सव, वैश्य चिंतन होली मिलन समारोह अवध पैराडाइज में मनाया गया। इस दौरान बाइक जूलुस भी निकाला गया जो नबाब साहब फाटक से मिश्रबाजार होते हुए वंशीबाजार पहुंचा। इस रैली के माध्यम से समाज में एकजुटता, सामाजिक उत्थान का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के तेलधानी बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री रविकिरण साहू जी रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक जैकिशन साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जमानिया चेयरमेन जयप्रकाश गुप्ता आदि लोग रहें। कार्यक्रम के आयोजक अपना दल एस के क्षेत्रीय सचिव लल्लन प्रसाद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस मौके पर सुनील साहू, आकाशदीप साहू, उमेश वर्मा, आशुतोष, ओजस्व, व पूरे जिले के वैश्य बंधु उपस्थित रहें।
