गाजीपुर। सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(पॉलिटेक्निक) एवं सत्यदेव फार्मेसी कॉलेज के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी० फार्मा०) के लिए प्रवेश की प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है, सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ग़ाज़ीपुर जिसका कॉलेज कोड 4456 है जनपद का सबसे पुराना पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्थान है जिसने लगातार उत्कृष्ट परीक्षाफल एवं छात्र/छात्राओं को रोजगार से जोड़कर पुरे उत्तर प्रदेश में एक अलग पहचान बनायीं हैI संस्थान में विभिन्न पाठ्यक्रम जैसे सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग(प्रोडक्शन), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग उपलब्ध हैI योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों, प्रयोगशालाओं, अनुशासन के दम पर यह शिक्षण संस्थान आज भी पूर्वांचल क्षेत्र में शीर्ष स्थान बनाये हुए हैI जहाँ पर प्रवेश प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश (JEECUP) के माध्यम से संपन्न की जाती हैI सरकार के स्तर पर आवेदन फॉर्म शुरू हो गए है जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 हैI जिसका आवेदन शुल्क 300 रुपये, प्रोसेसिंग चार्ज एवं आने जाने का मिलाकर एक अभ्यर्थी का कुल 500/-रुपये खर्च आता हैI जोकि प्रबंध तंत्र द्वारा इस बार निःशुल्क कर दिया गया हैI अतः छात्र/छात्रा संस्था पर आकर निःशुक्ल आवेदन कर सकते हैI यह आवेदन प्रक्रिया पॉलिटेक्निक एवं डी० फार्मा० दोनों के लिए निशुल्क हैI अतः ग़ाज़ीपुर एवं आसपास क्षेत्र के छात्र/छात्रा इसका लाभ उठाये एवं सत्यदेव कॉलेज में अपना प्रवेश सुनिश्चित करायेI इसके लिए विधिवत टोल फ्री नंबर काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय 7704905303 एवं प्रधानाचार्य ई० दिनेश कुमार यादव 6386593401 जारी किये गए हैI डा. सानंद सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी तत्काल कालेज में आकर निशुल्क आवेदन प्रकिया का लाभ लें।
