Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन छात्राओं को देगी प्रोजेक्‍ट प्रवीण का प्रशिक्षण, डीएम गाजीपुर ने किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन छात्राओं को देगी प्रोजेक्‍ट प्रवीण का प्रशिक्षण, डीएम गाजीपुर ने किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के अंतर्गत जनपद के ज़मानिया स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के कर-कमलों से हुआ | उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सूचीबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि आदर्श शिक्षण के साथ साथ छात्राओं को कुशल बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा प्रोजेक्ट प्रवीण बेहद ही लाभदायी योजना है | इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी दी जाएगी, जिससे कि विद्यार्थी शिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार कर स्वावलंबी बनें | संस्था द्वारा स्थापित कार्यशाला के बारे में बच्चो को बताया कि संस्था ने उच्च कोटि के बहुमूल्य उपकरण लगाया है जिसका उन्हें लाभ उठाना चाहिए | उन्होंने उपस्थित बच्चों से अपील किया समय का सदुपयोग करते हुए संजीदगी के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करें और कम से कम 70% उपस्थिति दर्ज़ कर प्रमाणपत्र के पात्र बने | इस अवसर पर जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रवीण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की | उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा कार्यशाला में मानक के अनुरूप पर्याप्त संख्या में सभी उपकरण उपलब्ध कराया गया है | इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने योजना के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया | संस्था के वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट प्रवीण के अंतर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षण की गुणवत्ता का नित्य आंकलन उनके द्वारा स्वयं किया जायेगा ताकि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए | उन्होंने बताया कि समय-समय पर सौंदर्य विशेषज्ञों द्वारा भी बच्चों का मार्गदर्शन कराया जायेगा | प्रधानाचार्या सरिता जयसवाल ने कहा कि प्रवीण प्रशिक्षण के लिए विद्यालय अपने स्तर से पूरा सहयोग देने को तत्पर है ताकि छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके | अपने धन्यवाद ज्ञापन में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों विद्यालय की शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया | उन्होंने ससमय शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता जयसवाल तथा उ०प्र०कौ०वि०मि० जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव एवं एम.आई.एस. प्रबन्धक विकास यादव व विद्यानिधि पाण्डेय को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया | उन्होंने बताया की सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के प्रतिक्षण प्रगति का आंकलन माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव स्तर के साथ साथ व्यावसायिक शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा रहा है | इसके अतिरिक्त उ०प्र० कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक अभिषेक कुमार सिंह भी प्रोजेक्ट प्रवीण का बारीकी से आंकलन कर रहे हैं जिससे कि प्रशिक्षण को समय से आरम्भ किया जा सके | उनके सहयोग से ही हमारी संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन ने अपने लक्ष्यों को समय से पूरा कर लिया है | कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला समन्वयक को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट किया गया | इसके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी अभिषेक राय, प्रधानाचार्या, एम.आई.एस. प्रबन्धक विकास यादव व विद्यानिधि  पाण्डेय को उपहार स्वरुप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया |प्रशिक्षण प्रदाता संस्था राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा आज आयोजित उद्घाटन समारोह में संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह, वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह, जिलाधिकारी अर्याका अखौरी के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, उ०प्र०कौ०वि० मिशन के जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी अभिषेक राय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सरिता जयसवाल, एम.आई.एस. प्रबन्धक विकास यादव तथा विद्यानिधि पाण्डेय, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के रोहित जयसवाल, नाजिश हुसैन, निखिल जयसवाल, राशीद अहमद, दिनेश कुमार, सहित संतोष जयसवाल, विद्यालय की समस्त शिक्षिका व अपार संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …