गाजीपुर। राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्रज्ञा रेंजर टीम ने दिनांक 26 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित त्रिदिवसीय 31 वे प्रादेशिक रोवर्स रेंजर्स समागम में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, नैनी प्रयागराज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त अंकों के आधार पर 2025 की रेंजर्स वर्ग में उपविजेता बनी। इस समागम में प्रदेश भर के 9 विश्वविद्यालय की कुल 18 रेंजर्स टीमों ने प्रतिभाग़ किया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। प्रज्ञा रेंजर्स ने प्राथमिक सहायता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रोल प्ले, मार्च पास्ट, ध्वज शिष्टाचार, कार्य अनुभव प्रदर्शनी, टेंट निर्माण, झांकी, वर्दी, में द्वितीय स्थान तथा पुल -गजट निर्माण में तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओवरऑल परिणाम के आधार पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर पुनः रोवर्स रेंजर्स का प्रादेशिक चैंपियन बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेजबान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अखिलेश सिंह एवं भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ प्रभात कुमार जी रहे। विजेता प्रतिभागियों को व्यक्तिगत पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दिए गए तथा ओवरऑल उपविजेता ट्रॉफी प्रज्ञा रेंजर टीम की सीनियर रेंजर मेट रितु यादव, रेंजर लीडर डॉ शिखा सिंह एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जिला आयुक्त डॉ शिव कुमार ने प्राप्त किया। रेंजर टीम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय मुख्य आयुक्त प्रोफेसर शंभूराम, स्काउट गाइड से जुड़े रविंदर कौर सोखी, दिनेश यादव, प्रमोद यादव, इनामुल्लाह अंसारी, ज्योत्सना बिंद, डॉ शफीउज्जमा, मोहम्मद सादिक, डॉ घनश्याम दुबे आदि तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने डॉ शिखा सिंह, डॉ शिव कुमार, श्रीराम कुशवाहा एवं पूरी रेंजर टीम को उनके परिश्रम एवं सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन नौशाद अहमद सिद्दीकी तथा आभार ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ युवराज सिंह ने किया।
