गाजीपुर। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत गाजीपुर ने समस्त सदस्यगण, को पत्र प्रेषित कर बताया है कि जिला पंचायत गाजीपुर की सामान्य बैठक दिनांक 29 मार्च, 2025 दिन शनिवार को समय 11 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गयी है। उन्होने बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही, विकास कार्यो पर चर्चा, पन्द्रहवा वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना के अनुमोदन पर विचार, पंचम राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार एवं अन्य विषय अध्यक्ष द्वारा अनुमति पर चर्चा किया जायेगा। जिसक्रम में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि बैठक में समय से स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें तथा सदस्यगण के प्रतिनिधि बैठक में प्रतिभागिता नही रहेगी।
