गाजीपुर। अलविदा जुमा, ईद, एवं नवरात्री त्यौहार को शौर्हाद पूर्वक एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देय से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न रास्ते से होते हुए विशेश्वरगंज, रौजा, टेडवा, रजदेपुर, एम0एच0इण्टर कालेज, बरबरहना, तुलसी का पुल, खुदाईपुरा, नखाश, सन बाजार, चितनाथ घाट, टाउन हाल, प्रकाश टाकीज, गांधी पार्क, लाल दरवाजा, परसपुरा, कोतवाली तक पैदल गस्त किया। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से शान्तिपूर्ण ढंग से सभी त्योहारो को मनाने के लिए अपील की। रूट मार्च में उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी शहर, भारी संख्या में पुलिस बल के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
