Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कॉलेज, गाजीपुर में बीएड प्रथम सेमेस्टर के लिए पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

पीजी कॉलेज, गाजीपुर में बीएड प्रथम सेमेस्टर के लिए पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) में बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन सोमवार, 10 मार्च 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर का शुभारंभ 6 मार्च को विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. एसडी सिंह परिहार द्वारा किया गया था, जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में योग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग सिंह उपस्थित रहे। शिविर के दौरान योग गुरु राधेश्याम ओझा ने छात्र-छात्राओं को योग के सिद्धांतों, आसनों के लाभ और उनके सही अभ्यास की विधि से परिचित कराया। भ्रामरी प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन जैसे योग आसनों पर विशेष ध्यान दिया गया। छात्रों ने इन आसनों का अभ्यास कर शारीरिक तंदुरुस्ती और मानसिक शांति के महत्व को समझा। प्रोफेसर डॉ. एसडी सिंह परिहार ने कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का आधार है। बीएड छात्रों के लिए यह शिविर उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।” समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अनुराग सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “आज के तनावपूर्ण माहौल में योग एक जीवन शैली के रूप में अपनाया जाना चाहिए। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों में एकाग्रता और आत्मविश्वास भी विकसित करता है। इस तरह के शिविर युवाओं को स्वस्थ और जागरूक नागरिक बनाने में सहायक हैं।डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि जीवन में योग का क्या महत्व है, अष्टांग योग दर्शन, विविध योग में समय का महत्व तथा योग चिकित्सा आदि पर विशेष प्रकाश डालते हुए योग की वैज्ञानिक पद्धति को समझने और अपनाने पर बल दिया।” उन्होंने छात्रों के उत्साह और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। इस शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना था, ताकि वे अपने शैक्षिक जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। पांच दिनों तक चले इस आयोजन में सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रोजगार के लिए 11 मार्च को लगेगा जखनियां में जागरूकता शिविर

गाजीपुर। अमिता श्रीवास्तव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि उ०प्र०, खादी तथा ग्रामोद्योग …