गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मोहम्दाबाद की 100 बालिकाओं को सारनाथ शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया तथा सदर शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों की बालिकाओं की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर महिला जागरूकता रैली निकाल कर महिला अधिकारों की प्रति जनमानस को संदेश देने का प्रयास किया। जागरूकता रैली निकाली गई जो नेहरू स्टेडियम गाजीपुर से निकलते हुए पुणे वापस होकर वहीं समाप्त हुई। रैली का उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला समझा कल्याण अधिकारी रामनगिना यादव, तथा क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव के द्वारा हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला पी जी कॉलेज में अभ्युदय कोचिंग की बालिकाओं के साथ निबंध प्रतियोगिता, वाद प्रतिवाद का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका प्रजापति और काउंसलर अशरफ, अभ्युदय कोचिंग कॉर्डिनेटर अर्चना राय उपस्थित थीं।आश्रम पद्धति विद्यालय, चकेरी गाजीपुर में बालिकाओं को आत्मरक्षा पर ताइक्वांडो प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
