Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: फर्जी कॉल्‍स से सावधान रहें पेंशनधारक

गाजीपुर: फर्जी कॉल्‍स से सावधान रहें पेंशनधारक

गाजीपुर! वरिष्ठ कोषधिकारी ने बताया है कि कोषागार जनपद गाजीपुर से पेंशन आहरित कर रहे समस्त पेंशनभोगीयों को अलर्ट किया जाता है कि सभी पेंशनधारक फर्जी फोन कॉल्स से सावधान रहें। पेंशनधारकों के मोबाइल नम्बर पर यदि किसी प्रकार की ऐसी कॉल आती है. जिसमें पेंशनधारकों से वेतन अथवा पेंशन से संबंधित कोई जानकारी मांगी जा रही  है तो उस कॉल को तत्काल काट दें तथा किसी प्रकार की जानकारी कॉल पर न देवें। ऐसे फोन कॉल पर किसी खाता नम्बर, पैन कार्ड नम्बर या आधार नम्बर से संबंधित कोई व्यक्तिगत सुचना न दें। मोबाइल फोन पर किसी भी माध्यम से आए फ्रॉड लिंक न खोले और न ही उसे फॉरवर्ड करें। इस प्रकार के फ्रॉड कॉल्स या मैसेज के माध्यम से मांगी गयी वेतन या पेंशन से संबंधित कोई भी सूचना न देवें। कोषागार अपने स्तर पर से किसी भी प्रकार का कॉल या मैसेज नहीं करता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा-192 के अनुसार, महालेखाकार उ०प्र० के आडिट दल द्वारा उठाई गयी आपत्ति के अनुपालन में कोषागार जनपद गाजीपुर से पेंशन आहरित कर रहें समस्त पेंशनभोगी को सूचित किया जाता है कि आयकर विभाग द्वारा निर्गत गाइड लाइन के दृष्टिगत ऐसे पेंशनभोगी जो प्रतिमाह रूपया 60,000 से अधिक पेंशन भुगतान प्राप्त कर रहे है, वे नियमानुसार आनुपातिक रूप से पेंशन पर देय आयकर देयता की कटौती प्रतिमाह नियमित पेंशन से अवश्य रूप से कटौती कराना सुनिश्चित करें। कोषागार जनपद गाजीपुर से पेंशन आहरित कर रहे समस्त पेंशनभोगी जो आयकर की परिधि से अच्छादित होने की स्थिति में वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति तक की आयकर देयता विवरण दिनांक-11.02.2025 से दिनांक 25.02.2025 के मध्य तक प्रत्येक दशा में कोषागार कार्यालय में अपने पैन कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ अवश्य जमा कर देवें। उक्त आयकर परिधि से अच्छादित पेंशनभोगियों का आयकर देयता विवरण न जमा करने की स्थिति में माह फरवरी-2025 से पेंशन स्वतः बाधित हो जायेगी। कोषागार जनपद गाजीपुर से पेंशन आहरित कर रहें समस्त पेंशनभोगी जो आयकर की परिधि से अच्छादित है, वे अपना पेंशन विवरण वित्त विभाग के साइटhttps://koshvani.up.nic.in में लागिन कर Pensioner’s Treasury Name – Ghazipur, भरने के पश्चातEnter  Account Number में अपना पेंशन खाता संख्या भरकर वित्तीय वर्ष 2024-25 का पेंशन आहरण विवरण का प्रिंट आउट निकाल कर आयकर देयता विवरण भरने की सुविधा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर पुलिस लाईन में 22 अप्रैल को होगा 1549 अभ्‍यर्थियो का चिकित्‍सा परीक्षण

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों …