Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / देवकली में धूमधाम से किया गया सरस्वती पूजा

देवकली में धूमधाम से किया गया सरस्वती पूजा

गाजीपुर। देवकली ब्रहम स्थल परिसर मे भब्य पाण्डाल का निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर  पूजन अर्चन किया गया। पूजन का कार्य आचार्य रामसुधार पाण्डेय ने किया इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार मॊर्य,  सचिन गुप्ता, आनंद मौर्य, विशाल गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, सर्वजीत गुप्ता, आशु गुप्ता, आकाश गुप्ता, विपिन यादव ,सफारी सिंह ,श्याम  वर्मा, माधव वर्मा, अमन विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, यशवंत राम, राज प्रताप, गोविंद गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, राजेश जयसवाल आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।इसके अलावा भितरी, धुवार्जुन, मॊधिया, देवचंदपुर, पहाङपुर, मुस्लिमपुर, बासूचक, नसीरपुर, रामपुर माझां, जेवल, बासूपुर, पियरी, तरांव, महमूदपुर आदि स्थानो पर प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पुलिस अधीक्षक से मिला सपा के प्रतिनिधिमंडल, दीपक शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक गाजीपुर …