Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल बिलैचिया, गाजीपुर लॉफिंग मोटिवेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल बिलैचिया, गाजीपुर लॉफिंग मोटिवेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। हँसी, जो सिर्फ खुशी का अहसास नहीं बल्कि मानसिक तनाव दूर करने की एक ताकतवर दवा भी है, इसी संदेश को लेकर आज डालिम्स सनबीम स्कूल, बिलैचिया में एक विशेष ‘लाफिंग मोटिवेशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर में चर्चित ‘भारत का लाफिंग बुद्धा’ नागेश्वर दास ने अपनी अनोखी शैली में विद्यार्थियों और शिक्षकों को हँसी के माध्यम से तनाव मुक्त रहने का मंत्र दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह एवं शिक्षक अजीत कुमार यादव ने लाफिंग बुद्धा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके प्रेरणादायक सत्र की भूरी-भूरी प्रशंसा की।प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने कहा, “आज की प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में विद्यार्थियों पर परीक्षा और भविष्य की चिंता का भारी दबाव रहता है। ऐसे में ‘लाफिंग बुद्धा’ का यह सत्र बेहद प्रभावी है, जिससे छात्र अपनी पढ़ाई और जीवन की हर परीक्षा को बिना तनाव के बेहतर तरीके से दे सकते हैं।”प्रधानाचार्य कमलेश सिंह जी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हँसी न सिर्फ हमारी सेहत को बेहतर बनाती है बल्कि यह सीखने की प्रक्रिया को भी आनंदमय बनाती है। ऐसे कार्यक्रम हर स्कूल में होने चाहिए ताकि बच्चे अपनी शिक्षा के साथ-साथ खुशहाल जीवन जीने की कला भी सीखें।”कार्यक्रम के दौरान पूरे सभागार में हँसी की गूंज सुनाई दी। बच्चे और शिक्षक लाफिंग बुद्धा की बातों पर खुलकर हँसे और सीखा कि जीवन की कठिनाइयों को हल्के में लेना भी एक कला है। यह प्रेरणादायक सत्र न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों के लिए भी यादगार बन गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ गाजीपुर की बैठक संपन्न

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ  (पी.जी. कॉलेज,गाज़ीपुर) के शिक्षक संघ की बैठक आज दिनांक 01 …