गाजीपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द्र यादव ने बताया कि ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता दिनांक 11 से 13 फरवरी 2025 तक जनपद बलिया में आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिभाग करने हेतु जनपद गाजीपुर के सीनियर बालकों की वॉलीबाल का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 01-02-2025 को प्रातः 10.00 बजे से नेहरु स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में किया जाना सुनिश्चित हुआ है । इच्छुक बालक अपनी प्रविष्टि दिनांक 01-02-2025 को प्रातः 09.00 बजे तक योगेन्द्र सिंह, वॉलीबाल प्रशिक्षक गाजीपुर को देना सुनिश्चित करें, प्रवेश निःशुल्क होगा ।
