Breaking News
Home / अपराध / मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत

गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र के  गुम्मा( अटकहींया) गाँव निवासी सनी राजभर पुत्र रामसेवक राजभर उम्र 30 वर्ष शनिवार के दिन अपने दो पहिया वाहन से  ससुराल के गया हुआ था  घर वापस आते समय भोवापुर पुल के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया! मौके से वाहन चालक वाहन  समेत फ़रार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस ने आनन फानन में घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुँचाया जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था घर का इकलौता कमाऊ होने के साथ ही बहुत सीधा व सरल स्वभाव का था!युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। मृतक शादी शुदा था जिसके  दो जुड़वां एक पुत्र और एक पुत्री है!  घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक मुंबई में फूल माला का रोजगार कर घर चलाता था कुछ दिन से छुट्टी पर घर आया हुआ था। इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया गया है और मृतक के पिता के तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

बूथ अध्यक्ष पार्टी का होता रीढ़ की हड्डी- विधायक डा. वीरेंद्र यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय जंगीपुर में विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के …